नाथद्वारा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक बयान पर सीएम अशोक गहलोत ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा, मेरी मौजूदगी में प्रधानमंत्री का राजनीतिक बयान देना और पहले की सरकारों की आलोचना करने की मैं निंदा करता हूं। उन्होंने पहले के नेताओं का अपमान किया है।
अशोक गहलोत ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नाथद्वारा के सरकारी कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में मेरी उपस्थिति में राजनीतिक बयान देकर पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना करने से बचना चाहिए था। मोदीजी ने कहा कि रेलवे लाइन, बिजली की लाइन और मेडिकल कॉलेज पहले ही क्यों नहीं खोल दिए गए? संभवत: मोदीजी भूल गए कि जैसा संवरा हुआ देश उन्हें मिला वो आजादी के 67 साल के विकास के बाद मिला। ये देश एक दिन में नहीं बना है।
गहलोत ने कहा, आज के मोदीजी के भाषण का भावार्थ ऐसा था जैसे नौकरी पर आए किसी 21 साल के युवा को बोला जाए कि आप 20 साल पहले ही नौकरी में क्यों नहीं आ गए। मैं पीएम मोदी से अपील करना चाहूंगा कि एक प्रधानमंत्री के रूप में सरकारी कार्यक्रमों में आपको अपने पूर्ववर्ती नेताओं का अपमान करने की बजाय उनका धन्यवाद करना चाहिए। क्योंकि उन्होंने ऐसा देश मोदीजी को सौंपा, जिसके कारण आज वो दुनिया में देश का प्रतिनिधित्व कर पाते हैं। बताते चलें कि पीएम मोदी ने नाथद्वारा के एक कार्यक्रम में गहलोत की मांगों के जवाब में कांग्रेस सरकार का बिना नाम लिए कई तंज कसे थे। उन्होंने कहा था कि देश में कुछ लोग ऐसे हैं, जिनसे कुछ भी अच्छा होता देखा नहीं जाता। बेहद नकारात्मकता से भरे हुए लोग हैं ये। अगर पहले की सरकारें इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देती तो आज पानी की कमी नहीं होती। पहले मेडिकल कॉलेज बना दिए होते तो आज डॉक्टर्स की कमी नहीं होती।

