प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लिफाफा फिर से चर्चा में आ गया है। राजस्थान में गुर्जर समाज के मालासेरी डूंगरी मंदिर (भीलवाड़ा) के मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल ने साफ किया कि उन्होंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया कि प्रधानमंत्री ने दान-पात्र में कोई लिफाला डाला और न ही दान-पात्र खोलते समय ये बताया कि लिफाफा प्रधानमंत्री का है। ये अफवाह फैलाई गई है। प्रियंका गांधी ने दौसा व झुंझुनूं में काल्पनिक कहानी बनाकर लिफाफे का जिक्र किया है। बताते हैं कि मोदी द्वारा मंदिर के दान-पात्र में डाले लिफाफे में मात्र 21 रुपए निकले थे।