Saturday, December 9, 2023
Ad Space
Homeअपराध वाणीराजीव ओलंपिक खेलों की मशाल, वाहन रवाना

राजीव ओलंपिक खेलों की मशाल, वाहन रवाना

राजस्थान के युवाओं को बेहतर खेल के अवसर देने की दिशा में गहलोत सरकार राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल 2023 का आयोजन करवाने जा रही है। इसके लिए सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को अपने सरकारी निवास से इन खेलों के प्रति जन जागरूकता फैलाने के लिए 10 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रदेशभर में 10 जुलाई से राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेल शुरू होंगे। इनमें हिस्सा लेने के लिए लगभग 57 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

जागरूकता वाहनों को रवाना करने के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रदेश के युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह पैदा होगा, जिसके भविष्य में अच्छे परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और राज्य सरकार द्वारा खेल प्रतिभाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

सीएम द्वारा रवाना किए गए वाहन कला जत्थों के साथ प्रदेश के सभी ब्लॉक एवं विधानसभा क्षेत्र में जाकर खेलों को लेकर जागरूकता फैलाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर खेलों के आयोजन से सम्बन्धित मशाल को पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी सुश्री मालती चौहान को सौंपकर रवाना किया। गहलोत ने प्रतिभागियों को दी जाने वाली टी-शर्ट, मेडल्स एवं सर्टिफिकेट्स का भी विमोचन किया।

इस अवसर पर खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि इन खेलों के आयोजन से ’फिट राजस्थान-हिट राजस्थान’ की भावना साकार हो रही है। राज्य स्तर पर जो टीमें जीतेंगी, उनके गांवों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के माध्यम से 50-50 लाख रूपए की राशि से खेल स्टेडियम का निर्माण होगा। इसी प्रकार जो खिलाड़ी राज्य स्तर पर चैम्पियन बनेंगे, उन्हें होमगार्ड भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी।

चांदना ने कहा कि खिलाड़ियों को राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश में प्राथमिकता मिले, ऐसी योजना बनाई जाएगी और जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को ट्रैक सूट एवं तहसील स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को मैडल्स व सर्टिफिकेट दिये जाएंगे। खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट्स उपलब्ध करवाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments