राजस्थान में पेपरलीक का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। रीट की मुख्य परीक्षा के पहले दिन ही जोधपुर में एक गिरोह को दबोचा गया है। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए 5 लोगों ने प्रवीण नाम के छात्र से 40 लाख रुपए में पेपर का सौदा किया। छात्र सुबह की पारी में परीक्षा देकर चला गया।
गिरोह ने 10-10 लाख रुपए में अभ्यर्थियों से डील की। ये गिरोह बनाड़ रोड पर मैरिज गार्डन में परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर हल कर रहा था। इनमें 19 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं। सभी को हिरासत में ले लिया गया है। इनसे मिले प्रश्न पत्रों की जांच की गई तो ये परीक्षा के पेपर में नहीं मिले। पुलिस भी इसे फर्जी पेपर बता रही है। पुलिस ने सुरेश जाट, मुकेश जोशी निवासी सांचौर, जालोर और रामेश्वर समेत 5 को गिरफ्तार किया। प्रदेश के सात जिलों में आनन-फानन में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने जोधपुर के एक मैरिज होम में 3 कमरे बुक किए थे। यहां पकड़े गए सभी आरोपियों को पेपर सॉल्व करवाया जा रहा था। डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि शुक्रवार की रात 1.30 बजे गिरोह ने बनाड़ रोड स्थित उदयगढ़ मैरिज होम में बुक किए थे। मैरिज होम में पहले से शादी समारोह चल रहा था। इसलिए पुलिस ने सूचना मिलने पर सुबह 4.30 बजे सिविल ड्रेस में दबिश दी। पुलिस ने लैपटॉप, प्रिंटर और मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस दरवाजे तोड़कर अंदर घुसी।
वहां 29 लोगों के पास से वाइट पेपर, शीट, पेन आदि मिले हैं। आरोप है कि इन्हीं में कुछ अभ्यर्थियों को पुलिस ने सुबह 10 बजे अलग-अलग सेंटर पर प्रवेश भी दिलवाया। पुलिस ने तर्क दिया कि पुलिस जांच के कारण अभ्यर्थी लेट हो गए थे, इसलिए उन्हें प्रवेश दिलवाया।
जोधपुर के घटनाक्रम पर कर्मचारी बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि अभी पेपरलीक जैसी कोई बात नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
इधर, जयपुर में डमी परीक्षार्थी पकड़े जाने की भी सूचना है। बताया जा रहा कि एसओजी की टीम ने इन्हें अलग-अलग सेंटर्स से पकड़ा है। इसी तरह से भरतपुर के श्रीमति कमलेश आईटीआई कॉलेज में परीक्षा देते हुए एक डमी परीक्षार्थी पकड़ा गया। यह अपने जीजा की जगह पेपर दे रहा था। सेवर थाना अधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि राजाखेड़ा के रहने वाले आरोपी धीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जयपुर में दो परीक्षा केन्द्रों पर किसी और की जगह लेवल-1 की परीक्षा देने आए दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। अजमेर रोड के हीरापुरा में कमला देवी बुधिया स्कूल में एक डमी परीक्षार्थी को पकड़ा है, जो झुंझुनूं का रहने वाला बताया जा रहा है। दूसरा डमी परीक्षार्थी आमेर के सेंटर पर पकड़ा गया हैं।
बीकानेर में पेपर ठगी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक राजाराम बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी में कोचिंग सेंटर चलाता है, जबकि दूसरा सीताराम श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) के सांवतसर गांव का रहने वाला है। इन दोनों से पुलिस ने एक लाख रुपए और तीन चैक बरामद किए हैं। पुलिस का आरोप है कि हवलदार और सीआरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा की नकली आंसर की बेचने की कोशिश में थे। रीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर ये आरोपी पुलिस के निशाने पर थे। इन्हें पकड़ा गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

