टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अभ्यास पर वापसी के बाद विकेटकीपिंग शुरू करने में 3 से 6 महीने या फिर उससे भी अधिक समय लग सकता है।
कार हादसे में चोटिल हुए पंत इन दिनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी चोट से उबर रहे हैं। वह एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उनकी रिकवरी तेजी से हो रही है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि यह कह पाना बेहद मुश्किल है कि ऋषभ पंत सीधे विकेटकीपिंग शुरू कर सकेंगे। हालांकि उनकी रिकवरी अच्छी है।
अधिकारी ने कहा कि पंत को अभ्यास पर वापसी के बाद विकेटकीपिंग शुरू करने में 3 से 6 महीने का समय लग सकता है या फिर उससे भी अधिक समय लग सकता है। हम उनके विषय में पक्का कुछ नहीं कह सकते हैं। पंत अभी युवा हैं और उनके पास खेलने के लिए काफी समय है। लेकिन, उऩको जिस तरह की चोट लगी है, उसमें वह कोई जल्दबाजी नहीं कर सकते हैं।
ऋषभ पंत कब से वापसी करेंगे आधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन, माना जा रहा है कि वह 2024 तक वापसी कर सकते हैं। इस स्थिति में आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग को मिस कर सकती है। आईपीएल 2023 में पंत के स्थान पर वॉर्नर ने कप्तानी की थी, लेकिन दिल्ली को अभी तक कोई पंत जैस अच्छा विकेटकीपर नहीं मिल सका है।

