Saturday, December 2, 2023
Ad Space
Homeटेक वाणीवीरांगनाएं नजरबंद, किरोड़ी की हालत सुधरी

वीरांगनाएं नजरबंद, किरोड़ी की हालत सुधरी

राजस्थान में धरने से जबरन उठाई गईं वीरांगनाएं अब घरों में नजरबंद हैं। जयपुर में गत नौ मार्च को पूर्व सचिन पायलट के बंगले के बाहर से धरना खत्म कराकर वीरांगनाओं को सरकार ने घर तो पहुंचा दिया है, लेकिन पुलिस की सुरक्षा उनके आसपास नजर आ रही है। आंदोलनरत तीन वीरांगनाओं में से सुंदरी देवी औऱ मंजू जाट पुलिस घेरे में कैद हैं।

शहीद जीतराम के घर में उनकी पत्नी सुंदरी देवी (30) 12 महिला कॉन्सटेबलों की घेराबंदी में हैं। वहीं, वीरांगना मंजू जाट को जयपुर के हरमाड़ा इलाके में आनंद विहार के प्लाट नं 26 में नजरबंद किया हुआ है।  

धरनास्थल से गायब हुए वीरांगना मंजू जाट का 60 घंटे बाद वीडियो सामने आया है। जिस जगह पर मंजू जाट मौजूद है, उस कॉलोनी में चारों तरफ पुलिस तैनात की गई है। मंजू ने कई दिनों से खाना नहीं खाया है। कई बार पूछने के बाद भी वह कुछ नहीं बोल पा रही है। वह सदमे में बताई जा रही है।

उधर, भरतपुर जिले के से सुंदरावली गांव में सुंदरी देवी जिस चारपाई पर बैठी दिखीं, उसे 12 महिला कॉन्स्टेबलों ने घेर हुआ है। घर के बाहर और आस-पास दो थानों के इंचार्ज समेत 40 पुलिसकर्मियों की टीम तैनात है। इनमें कुछ यूनिफॉर्म में हैं तो कुछ सिविल ड्रेस में सुंदरी के घर पर नजर बनाए हुए हैं। घर के बाहर खड़ी पुलिस की कारें, वज्र वाहन और एंबुलेंस की मौजूदगी भी गांववालों को काफी हैरान कर रही है।

पूछने पर सुंदरी देवी झल्लाते हुए कहती हैं कि उनको कोई बीमारी नहीं है। भली-चंगी हैं। फिर भी उनके घर के बाहर एंबुलेंस और डॉक्टर समेत मेडिकल टीम तैनात की गई है।

पुलवामा हमले में शहीद रोहिताश्व लांबा की पत्नी मंजू जाट, सुंदरी देवी गुर्जर और मधुबाला मीणा जयपुर में धरने पर बैठी थीं। 9 मार्च की देर रात 3 बजे पुलिस ने तीनों वीरांगनाओं को जबरदस्ती धरना स्थल से हटा दिया था। मंजू को धरना स्थल से उठाकर पुलिस ने उनके गांव गोविंदपुरा बासड़ी छोड़ा था। फिर उन्हें अमरसर पीएचसी में भर्ती करवाया गया। इसके बाद से मंजू जाट का कोई अता-पता नहीं था। घरवाले पुलिस पर आरोप लगा रहे थे। इसीबीच मंजू का वीडियो सामने आ गया।

इधर, राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा का एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की मानें तो किरोड़ी की तबीयत ठीक है। वे लोगों से भी मिल रहे हैं। रविवार सुबह भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह जयपुर पहुंचे। अरुण सिंह शाम को किरोड़ीलाल मीणा से मिलने एसएमएस अस्पताल गए। जानकारी अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी फोन पर किरोड़ीलाल मीणा से तबीयत के बारे में जानकारी ली है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments