Sunday, December 3, 2023
Ad Space
Homeअपराध वाणीशिप्रा मॉल हुआ नीलाम

शिप्रा मॉल हुआ नीलाम

दिल्ली-गाजियाबाद नेशनल हाईवे पर नोएडा बॉर्डर के पास बसे इंदिरापुरम इलाके में बना मशहूर शिप्रा मॉल बिक गया है। साल 2005 में यह मॉल की शुरु हुआ था। हिमरी एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड ने 551 करोड़ रुपये में इस मॉल को खरीदा है। गाजियाबाद में हुई इसकी रजिस्ट्री के लिए स्टाम्प विभाग को 38.57 करोड़ रुपये का स्टाम्प ड्यूटी और 5.51 करोड़ रुपये का निबंधन शुल्क चुकाया गया। रजिस्ट्री से सरकार को कुल 44.08 करोड़ रुपये का राजस्व मिला।

दिल्ली-गाजियाबाद नेशनल हाईवे पर नोएडा बॉर्डर के पास बसे इंदिरापुरम इलाके में बलने इा शिप्रा मॉल को शिप्रा रियल एस्टेट ग्रुप ने डेवलप किया था। दिल्ली-एनसीआर की सबसे बड़ी कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के तौर पर इसकी पहचान है। दुनियाभर के पॉपुलर ब्रांड्स इस मॉल में मौजूद हैं। शिप्रा मॉल दिल्ली-एनसीआऱ के युवाओं का पसंदीदा स्पॉट रहा है।

शिप्रा समूह ने अपनी रियल एस्टेट परियाजनाओं के लिए इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस से अरबों रुपये का कर्ज ले रखा है। लोन के बदले शिप्रा समूह ने शिप्रा मॉल्स को इंडिया बुल्स के पास गिरवी रखा था। लोन न चुकाने पर इंडिया बुल्स ने शिप्रा रियल एस्टेट को डिफॉल्टर घोषित कर दिया था। कोर्ट की दखल के बाद इंडिया बुल्स ने शिप्रा मॉल्स की नीलामी करवा दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments