Saturday, December 9, 2023
Ad Space
Homeटेक वाणीसट्टा लगाते कांग्रेस नेता सहित 7 पकड़े

सट्टा लगाते कांग्रेस नेता सहित 7 पकड़े

पुलिस ने झुंझुनूं में आइपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते उदयपुर व भीलवाड़ा के सात जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 17 मोबाइल, एलईडी, लैपटॉप समेत अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में उदयपुर यूथ कांग्रेस का निवर्तमान जिलाध्यक्ष हिमांशु चौधरी भी शामिल है। कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह देगड़ा के अनुसार सूचना थी कि शहर के रीको आवासीय क्षेत्र में प्रकाश मान के मकान में आइपीएल क्रिकेट लीग में लखनऊ व बैंगलोर के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। डीएसटी व कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

मकान पर मुकेश कुमार पुत्र चंदूमल सिंधी निवासी हिरण मगरी उदयपुर, पंकज सिंधी पुत्र कन्हैयालाल सिंधी निवासी सिंधुनगर भीवाड़ा भीलवाड़ा, अशोक सिंधी पुत्र दुर्गादास निवासी पुराना बापू नगर थाना प्रतापनगर, भीलवाड़ा, प्रमोद भारद्वाज पुत्र सुरेश भारद्वाज निवासी पुराना बापू नगर, भीलवाड़ा, अरविंदसिंह राठौड़ पुत्र भैरूसिंह राजपूत निवासी नवकार कांपलेक्टस सेक्टर नंबर चार हिरण मगरी उदयपुर, हिमांशु चौधरी पुत्र पुष्करराज जाट निवासी 12 जाटावाड़ी मंदिर के पास हाथीपोल थाना घंटाघर, उदयपुर व राजेंद्रसिंह पुत्र रघुनाथसिंह राजपूत निवासी चित्रकुट नगर भूहाना थाना सुखेर उदयपुर को गिरफ्तार किया गया है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उदयपुर में सटोरियों पर पुलिस का दवाब था। सात में तीन सटारियों की प्रकाश मान से जान-पहचान थी। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने झुंझुनूं से सट्टा लगाना तय किया और पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments