राजस्थान की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस सेमी हाईस्पीड ट्रेन का मार्ग तय हो गया है। रेलमंत्री कार्यालय के अनुसार यह ट्रेन अजमेर से दिल्ली तक चलाई जाएगी। इसका सबसे पहला रैक नवरात्रि के शुभ मौके पर शुक्रवार को जयपुर आ जाएगा। इसके बाद अप्रैल से इसे चलाने की तैयारी है। वंदेभारत ट्रेन की गति 160 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक है। ट्रेन चलते समय शोर न के बराबर होता है।
अजमेर से दिल्ली के बीच ट्रेन के बेहतर संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्रेन के लिए तकनीकी कर्मचारियों को चेन्नई में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया है। इसके अलावा इस रेलमार्ग पर बिजली लाइनों की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण ट्रेन में विशेष पेंटोग्राफ लगाया गया है। सबसे खास बात यह है कि यह ट्रेन भले ही महंगी लगे, लेकिन यात्रा करने के लिए सबसे मुफीद और कम समय लेने वाली है।

