Monday, December 11, 2023
Breaking News
Ad Space
Homeन्यूजअधिगम कोचिंग के बगल की इमारत भी तोड़ी

अधिगम कोचिंग के बगल की इमारत भी तोड़ी

जयपुर में अधिगम कोचिंग इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग तोड़ने के बाद उसके पास बनी चार मंजिला बिल्डिंग को भी शुक्रवार को जेडीए ने तोड़ दिया। सुबह 7 बजे शुरू हुई इस कार्यवाही में डेढ़ घंटे के अंदर ही बिल्डिंग का एक हिस्सा तोड़ दिया गया था। इस बिल्डिंग को तोड़ने के बाद गोपालपुरा बाइपास इलाके में संचालित दूसरे कोचिंग इंस्टीट्यूशन में खौफ बढ़ गया है। क्योंकि इस सड़क पर बनी अधिकांश बिल्डिंग अवैध हैं। जेडीए से बिना अनुमति के बनाई है।

जेडीए के एन्फोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया- मुख्य गोपालपुरा बायपास, गुर्जर की थड़ी पर सुखविहार योजना के आवासीय भूखण्ड संख्या 34 पर 296 गज में बनी इस बिल्डिंग में व्यवसायिक उपयोग के हिसाब से निर्माण कर लिया था। जेडीए की बिना अनुमति और बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करके बनाई इस बिल्डिंग में बेसमेंट के अलावा 5 मंजिल का निर्माण है, जिसपर कुछ समय पहले कोर्ट स्टे था। कोर्ट स्टे हटने और सील खुलने के बाद आज इसे तोड़ दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments