राजस्थान के कोटा जिला माहेश्वरी सभा ने एक अनूठी पहल के तहत तय किया है कि युवाओं की ओर से चलन में आए प्री वेडिंग फोटोशूट पर रोक लगाई जाएगी। महासभा पूर्व में भी इसका बहिष्कार कर चुकी है। यह निर्णय माहेश्वरी सभा के रविवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में लिया गया।
इस अवसर पर समाज के लोगों ने शपथ लेकर प्री वेडिंग फोटोशूट का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि इस कुप्रथा को समाज पर हावी नहीं होने दिया जाएगा। यह पूर्ण रूप से व्यर्थ है। समाज में आयोजित भोज और मांगलिक कार्यों में भोजन के अपव्यय को रोकने तथा अंधी होड़ को समाप्त करने पर भी चर्चा हुई। ऐसे आयोजनों के लिए भोजन में व्यंजनों की संख्या 18 तक ही सीमित करने की मांग उठी। बिरला ने कहा कि समाज को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे।
कुछ बरसों में युवाओं में प्री-वेडिंग फोटोशूट का चलन काफी बढ़ गया है। सगाई के बाद भावी दंपति शादी से पहले फिल्मी स्टाइल में रोमांटिक फोटो खिंचवाने पर जोर दे रहे हैं। इसके लिए प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स की मदद ली जाती है। अब तो स्पेशल शूटिंग डेस्टिनेशन इस पर प्री वेडिंग फोटोशूट कराए जाने लगे हैं।

