एक्टर सलमान खान एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। सोमवार रात एक शख्स ने मुंबई पुलिस कंट्रोलरूम पर फोन किया और सलमान को मारने की धमकी दी। धमकी देने वाले शख्स ने खुद का नाम रॉकी भाई बताया है। कॉलर ने कहा कि वो सलमान खान को 30 अप्रैल को मारेगा। मुंबई पुलिस के अनुसार जोधपुर का गौरक्षक बताने वाला यह आरोपी नाबालिग है। उसं हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पिछले दिनों अभिनेता को गोल्डी बराड़ की तरफ से एक धमकी भरा ईमेल मिला था और अब इस शख्स ने एक्टर को मारने की धमकी दी है। मुंबई पुलिस को सोमवार को एक व्यक्ति ने कॉल पर यह धमकी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम रॉकी भाई बताया है। इससे पहले सलमान खान के मैनेजर और करीबी दोस्त जॉर्डी पटेल प्रशांत गूंजालकर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि मुकेश गर्ग की तरफ से ऑफिशियल मेल आईडी पर शनिवार को एक धमकी भरा मेल आया है। मैनेजर ने बताया कि मेल में लिखा था, ‘गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देखा ही लिया होगा, उसने शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो, फेस टू फेस करना हो वो बता दियो। अभी टाइम रहते बता दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।
तब धमकी देने के आरोप में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई थी।

