बीकानेर की सुनहरी नक्काशी से सराबोर उस्ता कला में पारंगत कलाकारों ने ऊंट की खाल पर एक गुणा एक सेंटीमीटर आकार की आकर्षक पतंग तैयार की है। दावा किया गया है कि यह ऊंट की खाल पर विश्व की सबसे छोटी पतंग है।
बीकानेर के स्थापना दिवस के मौके पर तैयार की गई ऊंट की खाल पर बनी इस पतंग के एक तरफ 22 कैरेट गोल्ड से बीकानेर का नक्शा बनाया गया है। वहीं दूसरी तरफ उस्ता कला से स्थापना दिवस लिखा गया है, जिसे लेंस के माध्यम से ही देखा जा सकता है। वहीं शौकत अली उस्ता ने एक दूसरी पतंग 21 गुणा 21 सेंटीमीटर की बनाई है। उस पर भी सुनहरी नक्काशी है। पतंग पर 22 कैरेट गोल्ड से एक तरफ देशनोक करणीमाता का चित्र व जूनागढ़ किला उकेरा गया है। दूसरी तरफ उस्ता कला में ऊंट उकेरा गया है।
उस्ता कलाकार शौकत अली उस्ता के अनुसार एक सेंटीमीटर आकार की पतंग को दो दिनों में करीब 16 घंटे में तैयार किया गया है। पतंग का आकार बहुत छोटा होने के कारण लेंस की मदद से इस पर गोल्डन नक्काशी की गई।

