Monday, December 11, 2023
Ad Space
Homeन्यूजकिसानों का अल्टीमेटम, 15 दिन में बृजभूषण को पकड़ो

किसानों का अल्टीमेटम, 15 दिन में बृजभूषण को पकड़ो

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में आज खाप पंचायतें और किसान संगठन खुलकर सामने आ गए। पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन बीकेयू उगराहां और संयुक्त किसान मोर्चा के नेता व कार्यकर्ताओं ने पहलवानों के साथ धरना दिया। इस दौरान किसानों ने बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी पर सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दे दिया।

इधर, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर रविवार को कहा कि अगर उनके खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो वे फांसी लगा लेंगे।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले 14 दिनों (23 अप्रैल) से धरने पर बैठे पहलवानों का साथ देने के लिए खाप के साथ-साथ बड़ी तादाद में किसान संगठन के लोग जंतर-मंतर पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन उगराहां और संयुक्त किसान मोर्चा, दोनों के कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर जमावड़ा लगाया। बीकेयू के सदस्यों ने वहां लंगर भी लगाया।

इस मौक पर राकेश टिकैत ने कहा कि इस मुद्दे पर खाप साथ हैं। आंदोलन के रोडमैप को लेकर बैठक जारी है। इस मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना क्यों नहीं की जा रही, क्या इस मसले पर राहुल गांधी की आलोचना होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि भूत उतारना पड़ेगा। इसके लिए कभी मिर्ची का इस्तेमाल करना पड़ता है तो कभी कुछ और करना पड़ता है। टिकैत ने सवाल किया कि क्या दिल्ली पुलिस ने पहले भी इसी तरह की धाराओं के तहत किसी को गिरफ्तार किया है? पुलिस उसे (बृजभूषण) गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई करे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments