Saturday, December 2, 2023
Ad Space
Homeन्यूजकुश्ती महासंघ के चुनाव पर रोक

कुश्ती महासंघ के चुनाव पर रोक

जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के प्रदर्शन के बीच भारतीय कुश्ती महासंघ  के चुनाव पर लगी रोक लगा दी गई है। सूत्रों के अनुसार भारतीय ओलंपिक संघ एक तदर्थ समिति बनाएगा और यही समिति अगले 45 दिनों में कुश्ती संघ का चुनाव कराएगी। समिति तब तक कुश्ती संघ का कामकाज भी देखेगी। इसबीच जनवरी में बनाई गई ओवरसाइट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। उधऱ, महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाकिल की है।

ओवरसाइट कमेटी ने तीन सिफारिशें की हैं। यौन उत्पीडन की शिकायतों पर समाधान के लिए उचित फ़ोरम और प्रक्रिया हो। कुश्ती संघ और खिलाड़ियों समेत सभी हितधारकों के बीच पारदर्शिता हो। साथ ही संघ और खिलाड़ियों के बीच बेहतर संवाद हो। इसी के साथ ओवरसाइट कमेटी का काम पूरा हो गया। ऐसे में सात मई को संघ का चुनाव होना था, जो अब रद्द कर दिया गया है।

सात महिला पहलवानों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरणसिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया कि 21 अप्रैल को दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत देने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की गई। यह याचिका कल सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments