देश में कोरोना के मामलों में हुए इजाफे के बीच केंद्रीय स्वाएस्य्ना सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को मीडिया से बात की। उन्होंबने कहा, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। पिछले हफ्ते के आंकड़ों के अनुसार दुनिया में 93977 मामले रोज़ाना आ रहे हैं। अमेरिका में 19फीसदी, रूस में 12.6फीसदी, चीन में 8.3 फीसदी, दक्षिण कोरिया में 8 फीसदी और भारत 1 फीसदी मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में छह लहर तक आई हैं और भारत में ही हमने तीन लहर देखी हैं।
केंद्रीय स्वाेस्य्न सचिव ने कहा, भारत में औसतन रोज़ाना 966 मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट फरवरी के दूसरे हफ्ते में 0.09 प्रतिशत थी, जो अब अब 1 फीसदी हो गई है। फरवरी में औसत टेस्ट की संख्या 1 लाख थी, जो बाद में घट गई थी। अब 1 लाख टेस्ट रोजाना हो रहे हैं। 8 राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात ,केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, हिमाचल और राजस्थान में सबसे ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। इन्हीं राज्यों को निर्देश दिए गए थे कि मामले जहां ज्यादा वहां टेस्ट ज्यादा हों। अभी ओमिक्रॉन वेरिएंट की मौजूदगी ही देश में है।

