रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री को वर्तमान में हल्के लक्षणों के साथ होम क्वारंटाइन में रखा गया है। डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की और आराम करने की सलाह दी है। बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने थल सेना के दिल्ली के मानेकशॉ सेन्टर में हुए कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। उनको आज नई दिल्ली में भारतीय वायु सेना कमांडरों के सम्मेलन में भाग लेना था. लेकिन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज वो इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे।
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,591 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ हो गई। पिछले करीब आठ महीने में ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। इसी के साथ देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 65,286 पर पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी अनुसार संक्रमण से 40 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,230 हो गई। इनमें 11 ऐसे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े गए हैं।

