Saturday, December 2, 2023
Ad Space
Homeन्यूजजयपुर ब्लास्ट मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

जयपुर ब्लास्ट मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

2008 में जयपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। चार दोषियों को बरी करने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पीड़ितों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है। 2019 में निचली अदालत ने चार दोषियों को फांसी की सज़ा दी थी, लेकिन इस साल 29 मार्च को राजस्थान हाईकोर्ट ने इन दोषियों को बरी कर दिया

2008 में जयपुर ब्लास्ट में 71 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 185 लोग घायल हो गए थे। 13 मई 2008 को हुए जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने 4 दोषियों  को बरी कर दिया था, जबकि साल 2019 में निचली कोर्ट ने जयपुर बम ब्लास्ट केस में फैसला सुनाते हुए इस मामले के 4 आरोपियों को दोषी माना था। कोर्ट ने आरोपियों को यूएपीए के तहत अलग-अलग धाराओं में दोषी माना था और एक आरोपी को बरी भी कर दिया था। मामले में कुल 5 आरोपी थे।

13 मई 2008 को जयपुर के परकोटे में 8 जगहों पर सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे. इनमें 73 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 185 घायल हुए थे। कोर्ट ने बम धमाकों के दोषियों को 20 दिसंबर 2019 को फांसी की सजा सुनाई थी। इस मामले में 24 गवाह बचाव पक्ष ने पेश किए थे, जबकि सरकार की ओर से 1270 गवाह पेश हुए थे।

कोर्ट ने मोहम्मद सैफ, सैफुर्रहमान, सरवर आजमी और मोहम्मद सलमान को हत्या, राजद्रोह और विस्फोटक अधिनियम के तहत दोषी पाया था। मामले में कुल 13 लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया था। इनमें से 3 आरोपी अब तक फरार हैं. जबकि 3 हैदराबाद और दिल्ली की जेल में बंद है। बाकी 2 दिल्ली में बाटला हाउस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। 

IND13176B
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments