देश के सबसे बड़े इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें कोटा के एक कोचिंग इंस्टिट्यूट के 3 छात्रों ने टॉप 5 में जगह बनाई है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
कोटा के डो तीन छात्र टॉप 5 में आए हैं, उनके नाम श्रीकांत वैरागडे (एआईआर-3), मलय केडिया (एआईआर -4) और कौशल विजयवर्गीय (एआईआर -5) हैं। इन तीनों छात्रों ने 300 में 300 अंक प्राप्त किए हैं।
इस परीक्षा में 11 लाख 12 हजार अभ्यर्थियों ने भाग किया था, जिसमें 2,50,000 छात्रों ने जेईई एडवांस में आवेदन की योग्यता हासिल की है। रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स के भी नाम जारी कर दिए गए हैं। साथ में ऑल इंडिया रैंक को भी मेंशन किया गया है।
इस वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ने के कारण कटऑफ भी बढ़ी है। जेईई-मेन के आधार पर एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वालों में ओपन कैटेगरी से 1 लाख एक हजार 250, ईडब्ल्यूएस से 25 हजार, ओबीसी के 67 हजार 500, एससी के 37500 तथा एसटी कैटेगरी के 18750 छात्र हैं। इस वर्ष सामान्य श्रेणी की कटऑफ 90.7788642, ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 75.6229025, ओबीसी की कटऑफ 73.6114227, एससी की कटऑफ 51.9776027, एसटी की कटऑफ 37.2348772 रही। गत वर्ष इन्हीं कैटेगरी की कटऑफ क्रमशः 88.41, 63.11, 67.00, 43.08, 26.73 रही थी। इस वर्ष ओपन की एडवांस्ड परीक्षा के लिए सामान्य की 2.3, ईडब्ल्यूएस की 12, ओबीसी की 6, एससी की 8 व एसटी की 11 पर्सेन्टाइल कटऑफ में बढ़ोतरी हुई।

