अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों भी भरना पड़ेगा जुर्माना। पुलिसकर्मियों से दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। यातायात नियमों की पालना के लिए डीजीपी उमेश मिश्रा का ने यह बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए एडीजी यातायात वीके सिंह ने सभी एसपी और आईजी को निर्देश जारी किए है।
सिंह ने बताया कि कई बार ऐसी खबरें सामने आती है कि लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने वाले पुलिसकर्मी ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते है। कई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट तो कई बिना सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाते नजर आते हैं। कई बार तो पुलिसकर्मी शराब के नशे में वाहन चलाते हैं। पकड़े जाने पर ऐसे पुलिसकर्मी खुद को पुलिसवाला बताकर छूट जाते हैं। अब ऐसा नहीं होगा। इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों को सामान्य से दोगुना जुर्माना भरना होगा। इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा के निर्देश पर प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। एडीजी सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा हेलमेट का प्रयोग नहीं करने व दुपहिया पर दो से अधिक सवारी बैठाने, चौपहिया वाहन चलाते हुए सीट बेल्ट नहीं लगाने, रेड लाइट जम्प करने, शराब पीकर वाहन चलाने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी।

