राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्राइवेट अस्पतालों व डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है। इससे वे परेशान हैं। सोमवार को डॉक्टरों ने जयपुर में शक्ति प्रदर्शन किया। जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के बाहर से उन्होंने पैदल मार्च निकाला। बिल के विरोध और डॉक्टरों के समर्थन में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने देशव्यापी बंद का आह्वान किया।
डॉक्टरों का पैदल मार्च जयपुर में सुबह 11 बजे एसएमएस मेडिकल कॉलेज से शुरू हुआ, जो गोखले हॉस्टल मार्ग, सूचना केंद्र टोंक रोड, महारानी कॉलेज तिराहा, अशोक मार्ग, राजपूत सभा भवन, पांच बत्ती, एमआई रोड, अजमेरी गेट, न्यू गेट, अल्बर्ट हॉल, होते हुए वापस मेडिकल कॉलेज पहुंचकर खत्म हुआ।

