Saturday, December 2, 2023
Ad Space
Homeन्यूजदलेर के गाने पर चीन ने बनाया वीडियो

दलेर के गाने पर चीन ने बनाया वीडियो

चीन ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसकी भारत में काफी आलोचना हो रही है। वीडियो में पंजाबी वेशभूषा में चीनी युवक सड़क पर दलेर मेहंदी के गीत, तुनक, तुनक तुन की धुन पर नाचते दिखाई दे रहे हैं। गोरे चीनियों ने खुद को भारतीय दिखाने के लिए अपने चेहरे पर मेकअप और पंजाबी पोशाक भी पहनी हुई है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद भारतीयों ने इसे रंगभेदी कहकर आलोचना की, जिसके बाद वीडियो को हटा लिया गया है। चीन की तरफ से यह वीडियो ऐसे वक्त में सामने आया जब दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर तनाव का माहौल है।

चीन के कॉमेडियन ब्रदर हाओ ने सबसे पहले इस वीडियो को शेयरिंग प्लेटफॉर्म बिलीबिली पर 6 मार्च को शेयर किया था। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद चीन के मंत्रालय मिनिस्ट्री ऑफ पब्लिक सिक्योरिटी ने इसे अपने सड़क सुरक्षा अभियान के लिए वाइबू पर शेयर किया और लिखा कि गाड़ी चलाते समय हेलमेट और सीटबेल्ट पहनना कितना जरूरी है। इस वीडियो पर एक यूजर ने ट्वीट किया, ये लोग भारत, बॉलीवुड और भारतीयों का मजाक उड़ा रहे हैं। चीन के लोगों ने भी इस वीडियो को लेकर आगाह किया कि भले ही यह वीडियो मजाकिया लगे, लेकिन भारत में इसे मजाक में नहीं लिया जाएगा। एक यूजर ने कहा, अगर भारत में इस वीडियो को अपलोड किया तो वो मुश्किल खड़ी कर देंगे। वो इसे मजाक में नहीं लेंगे। चीन की एक अन्य पुलिस एजेंसियों ने भी इस वीडियो को शेयर किया था, लेकिन अब इसे हर जगह से हटा लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments