ऑस्कर विजेता गाना– नाटू नाटू, पर थिरकीं टेस्ला की कारें। इस गाने के ऑटोलाइट वर्जन से एलन मस्क की टेस्ला कारों ने दी फिल्म आरआरआर को सलामी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू के इस वीडियो में इस गाने पर टेस्ला कारें थिरकती नजर आ रही है।
फिल्म आरआरआर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होकर धमाल मचा चुकी है। इस फिल्म को कई अवॉर्ड्स के साथ ही गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है। यह पहली ऐसी हिंदी फिल्म है, जिसने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। अब एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने लाइट शो के जरिए ट्रिव्यूट दिया है। नाटू-नाटू गाने ने न केवल भारतीय दर्शकों पर जादू किया है, बल्कि विदेश में भी इसकी धूम दिखाई दे रही है। इस गाने ने हाल ही में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेरिगी में ऑस्कर जीता है। ऑस्कर जीतने के बाद यह गाना पूरी दुनिया में धमाल मचा रहा है। गाने पर लोग देश और विदेश में रील्स और वीडियो लगातार बना रहे हैं। नाटू-नाटू गाने को एमएम कीरावनी ने कंपोज किया है, जबकि इसके बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं। इस गाने को जूनियार एनटीआर और राम चरण तेजा पर फिल्माया गया है। हर कोई इस गाने को देखकर फिल्म आरआरआर की पूरी स्टारकास्ट को बधाई दे रहा है। रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ ही इस फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली भी जीत से बेहद खुश हैं।

