चीन से फंडिंग के विवाद को लेकर पोर्टल-न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों के ठिकानों पर आज सुबह दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की और कई लोगों से पूछताछ की। उसके बाद शाम को इस डिजिटल न्यूज वेबसाइट का दफ्तर सील कर दिया गया। रेड के दौरान पुलिस की स्पेशल सेल ने मोबाइल और लैपटॉप, कंप्यूटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। पुलिस ने यूएपीए के तहत केस दर्ज किया है।
रिपोर्ट के अनुसार पत्रकार उर्मिलेश और सत्यम तिवारी को हिरासत में लिया गया है। इनके वकील स्पेशल सेल के दफ्तर पहुंचे हैं। वहीं, पत्रकार अभिसार शर्मा को भी दिल्ली पुलिस लेकर गई है। न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को स्पेशल सेल के दफ्तर लाया गया है।
जानकारी के अनुसार न्यूजक्लिक से जुड़े कई पत्रकारों और उसके 30 परिसरों पर मंगलवार सुबह से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी की। इन छापेमारी के बाद मुंबई पुलिस ने 3 अक्टूबर को सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड के जुहू स्थित आवास पर तलाशी ली। इन छापेमारियों पर विपक्ष ने जहां सरकार का पत्रकारिता पर हमला बताया, वहीं, सूचना प्रसारण मंत्री ने इसमें सरकार की किसी भी प्रकार की संलिप्तता होने से इंकार किया है।
न्यूजक्लिक की फंडिंग को लेकर ईडी पहले भी रेड मार चुकी है। ईडी ने इस मामले में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था और न्यूज क्लिक की कुछ संपत्तियां भी अटैच की थीं। आज दिल्ली पुलिस की ओर से इस वेबसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर छापे मारे।



