Monday, December 11, 2023
Ad Space
Homeन्यूजपायलट व हरीश पहुंचे रामप्रसाद के घर, घरना जारी

पायलट व हरीश पहुंचे रामप्रसाद के घर, घरना जारी

कांग्रेस नेता सचिन पायलट औऱ हरीश मीणा ने आज जयपुर में राम प्रसाद मीणा के परिवार से मुलाकात की। जमीनी विवाद को लेकर राम प्रसाद मीणा ने कथित तौर पर राजस्थान के एक मंत्री से परेशान होकर आत्महत्या की थी।

पायलट तथा कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने पीड़ित परिवार के साथ बातचीत की। उनकी समस्याओं को सुना और कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने वहां धरना दे रहे भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से बातचीत भी की।

रामप्रसाद की आत्महत्या को 4 दिन हो गए हैं। परिवार वाले आज भी धरने पर बैठे हुए हैं। अभी तक शव नहीं उठाया गया है। मृतक का परिवार अभी भी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा हुआ है। जिसके चलते अभी तक मृतक रामप्रसाद का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। बुधवार देर रात जयपुर पुलिस कमिश्नर परिवार के साथ बातचीत करने को पहुंचे थे, लेकिन उनकी समझाइश विफल रही। किरोड़ी लाल मीणा ने भी जयपुर पुलिस कमिश्नर से बातचीत की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। पुलिस कमिश्नर ने घटनास्थल का मौका मुआयना जरूर किया है और जमींदोज किए गए उस होटल का भी निरीक्षण किया।

रामप्रसाद की आत्महत्या मामले में 3 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जिसमें प्रदेश के मंत्री महेश जोशी भी शामिल है।  जयपुर में चांदी की टकसाल इलाके में रहने वाले रामप्रसाद मीणा ने अपना घर न बना पाने से आहत होकर आत्महत्या कर ली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments