Monday, December 11, 2023
Ad Space
Homeन्यूजबड़ी बुरी तरह हारी टीम इंडिया

बड़ी बुरी तरह हारी टीम इंडिया

टीम इंडिया को वनडे इतिहास की सबसे बुरी हार मिली है। टीम को आज विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया 234 बॉल रहते हार गई। इस लिहाज से यह हमारी वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार है। पिछला रिकॉर्ड 212 बॉल का था। न्यूजीलैंड ने 2019 में हमें हेमिल्टन में हराया था। टीम इंडिया छठी बार 10 विकेट से हारी है।

इस शर्मनाक हार की इबारत लिखी कंगारू ओपनर और तेज गेंदबाजों ने। ओपनर ट्रेविस हेड (नाबाद 51 रन) और मिचेल मार्श (नाबाद 66 रन) ने 66 बॉल पर नाबाद 121 रनों की साझेदारी की। दोनों ने अर्धशतक जमाया। इससे पहले गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क (5 विकेट) की अगुवाई में शॉन एबॉट ने 3 विकेट और नाथन एलिस ने दो विकेट लिए।

विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में कंगारुओं ने पहले भारत को मात्र 26 ओवर में 117 के मामूली स्कोर पर समेटा दिया। उसके बाद 118 रनों का टारगेट 11 ओवर में बगैर विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

इस जीत से तीन मैचों की सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ गई है। अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments