Saturday, December 2, 2023
Ad Space
Homeन्यूजबारिश से बीसलपुर बांध का जलस्तर स्थिर

बारिश से बीसलपुर बांध का जलस्तर स्थिर

वैशाख में बारिश ने बीसलपुर बांध के पानी की बचत कराई है। बीते पांच दिनों में बांध में एक करोड़ लोगों के तीन दिन पीने लायक पानी आया है। इससे जलदाय अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। बांध बनने के बाद अप्रेल माह में यह पहली बार है, जब बांध का जलस्तर गिरा नहीं है।

बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक के लिए पानी की आपूर्ति की जाती है। पेयजल सप्लाई के लिए बांध से प्रतिदिन करीब 900 एमएलडी पानी निकाला जाता है।

गर्मी के दौरान वाष्पीकरण होने से बांध से एक सेन्टीमीटर की जगह दो सेन्टीमीटर पानी निकल जाता है, लेकिन बीते दिनों मौसम बदलने से वाष्पीकरण में जाया होने वाले पानी में कमी आई। बांध के आस-पास अच्छी बारिश भी हुई है। इसके चलते बांध में पानी की लगातार आवक से 29 अप्रेल से 1 मई तक जलस्तर नहीं गिरा। यह 313.40 आरएल मीटर पर स्थिर रहा। जबकि इस दौरान सामान्य दिनों की भांति बांध से पानी निकाला जा रहा था। तीन दिन में करीब 900 टीएमसी पानी निकाला गया।

इस संबंध में सेवानिवृत्त एईएन रामनिवास खाती कहते हैं कि बीसलपुर बांध से सप्लाई शुरू होने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब अप्रेल और मई में पानी का जलस्तर एक जैसा रहा है। आसपास के इलाकों में हुई बारिश से बांध में पानी की अच्छी आवक भी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments