जोधपुर की भूंगरा गैस सिलेंडर दुखांतिक को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पूर्व में घोषित 2 लाख की सहायता राशि को बढाकर 5 लाख रुपए कर दिया है। इसके साथ ही घटना की विस्तृत जांच करने के जोधपुर संभागीय आयुक्त को निर्देश दिए हैं। मृतकों के आश्रितों को संविदा पर नौकरी के निर्देश भी जारी किए हैं।
सीएम के निर्देशानुसार संभागीय आयुक्त गैस एजेंसियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा मृतकों के परिवार वालों से सभी पहलुओं पर जानकारी जुटाकर एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेंगे। वित्तीय मदद को लेकर आज लिए गए फैसले से अब मृतकों के परिजन को कुल 10 लाख रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख तथा इतनी ही राशि उन्हें चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत प्राप्त होगी।

