Monday, December 11, 2023
Breaking News
Ad Space
Homeन्यूजमेवात में साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई

मेवात में साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई

हरियाणा पुलिस ने दिल्ली से सटे मेवात इलाके में साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई की है। राजस्थान और यूपी के बॉर्डर से सटे मेवात के 14 गांव में चापे मारकर 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने साइबर ठगी में इस्तेमाल किए 2 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबरों को भी बंद करवाया है। इस छापेमारी में गुरुग्राम के एसीपी साइबर की देख रेख में 4 से 5000 पुलिसकर्मी शामिल थे।

दिल्ली से सटे इन इलाकों से देशभर में लगातार साइबर क्राइम की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। हाल ही में केंद्र सरकार ने 9 राज्यों में जिन 32 साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट बताए थे, उनमें मेवात इलाके के भिवानी, नूह, पलवल, मनोटा, हसनपुर, हथन गांव शामिल थे। 

लगातार मिल रहीं साइबर घटनाओं की शिकायतों के बाद भोंडसी पुलिस ने इन गांवों में रेड की रणनीति बनाई। इसके बाद 102 टीमों ने 14 गांवों को घेरकर रेड डाली। मेवात के पुन्हाना, पिंगवा, बिछौर, फिरोजपुर थानों के तहत आने वाले महू, तिरवड़ा, गोकलपुर, लुहिंगा कला, अमीनाबाद, नई, खेड़ला, गादौल, जेमन्त, गुलालता, जखोपुर, पापडा तथा मामलिका गावों में छापे डाले गए। इन सभी गांवों को चारों तरफ से घेरकर रेड डाली गई। 

बता दें कि अब तक झारखंड के जामताड़ा को ही साइबर क्राइम का गढ़ माना जाता था। लेकिन हाल ही में सरकार ने बताया था कि देश के 9 राज्यों में तीन दर्जन से ज्यादा गांव और शहर ऐसे हैं, जो साइबर क्राइम का गढ़ बन गए हैं। सरकार के अनुसार देश के 9 राज्यों- हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, गुजरात और आंध्र प्रदेश में साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट हैं।

पिछले एक साल में https://cybercrime.gov.in/ पर साइबर फ्रॉड की 20 लाख से अधिक शिकायतें दर्ज कराई गईं और 40 हजार एफआईआर दर्ज की गई। डिजिटल दुनिया के इस दौर में बदलते समय के साथ ठगी के तरीके भी बदलते जा रहे हैं। ठग अलग अलग तरीकों से ठगी करते हैं, लेकिन 9 तरीकों से ठग ज्यादातर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। ये तरीके हैं— एटीएम ब्लॉक…क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट…बिजली बिल होल्ड…मूवी रेटिंग के नाम पर…वर्क फ्रॉम होम जॉब…पेटीएम के जरिए फ्रॉड…न्यूड व्हाट्सएप कॉलॉ…पुलिस के नाम पर ठगी…सस्ते दाम में कस्टम के माल के नाम पर ठगी…ओएलएक्स के जरिए ठगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments