कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में जहरीली बयानबाजी का दौर तेज हो चला है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी को जहरीले सांप की तरह बताया। तो अब भाजपा विधायक बासनगौड़ा ने बदजुबानी में एक कदम आगे बढते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ बता दिया। उनका यह संबोधन खरगे द्वारा पीएम मोदी को जहरीला सांप कहे जाने का जवाब माना जा रहा है।
भाजपा विधायक बासनगौड़ा ने कोप्पल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ बताया। उन्होंने कहा, पूरी दुनिया ने मोदी को माना। अमेरिका ने एक समय उन्हें वीजा देने से मना कर दिया था, बाद में उन्होंने रेड कार्पेट बिछाया और मोदी का स्वागत किया।
विधायक ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, अब वे (खड़गे) उनकी (पीएम मोदी की) तुलना कोबरा सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे, लेकिन जिस पार्टी में आप (खड़गे) नाच रहे हैं, क्या उसकी नेता सोनिया गांधी विष कन्या है? सोनिया ने चीन और पाकिस्तान के साथ उनके एजेंट के रूप में काम किया।
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होना है। सभी पार्टियां सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। चुनाव प्रचार में नेताओं की बदजुबानी सारी हदें लांघ रही है।

