महाराष्ट के नासिक जिले में मूलरूप से राजस्थान का एक कारोबारी एच3एन2 पॉजिटिव मिला है। मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय इस शख्स को नासिक जिले के पिंपलगांव बसवंत में तबीयत खराब होने के बाद नासिक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीज की जांच में वह एच3एन2 संक्रमित मिला। फिलहाल पीड़ित को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।
नासिक के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल नेहते ने मामला सामने आने के बाद जिले के ग्रामीण अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों की एक टीम ने पीड़ित के घर पहुंच कर परिवार के सभी सदस्यों और पड़ोसियों की जांच करना शुरू कर दिया है। लेकिन उनमें से किसी को भी लक्षण नहीं दिखे और जांच में सभी स्वस्थ मिले। पिछले माह भी नासिक शहर चार मरीज एच3एन2 फ्लू से संक्रमित पाए गए थे। उनका तुरंत इलाज किया गया, जिसके बाद वो ठीक हो गए थे।

