राजस्थान भाजपा मुख्यालय में आज हुई विधायक दल की बैठक में राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष और सतीश पूनिया को उप नेता प्रतिपक्ष चुना गया। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों की इस बैठक बाद शाम करीब साढ़े चार बजे दोनों के नामों की घोषणा की गई।
राजेंद्र राठौड़ ने कहा, मेरे जैसे जमीनी कार्यकर्ता को आज भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। नई जिम्मेदारी सौंपी है। मैं इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाऊंगा। हालांकि मैंने पहले भी जिम्मेदारियां सम्भाली हैं, इसलिए कोई परेशानी नहीं आएगी। हम गहलोत सरकार को घेरेंगे और मनमानी नहीं करने देंगे।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंचने पर उनके समर्थकों ने नारेबाजी कर गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं चूरू से फूलों का गुलदस्ता लेकर आए राजेंद्र राठौड़ के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। इससे पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल नाराज होकर बैठक से निकल गए, लेकिन वरिष्ठ नेताओं के समझाने पर लौट आए।

