Monday, December 11, 2023
Breaking News
Ad Space
Homeअपराध वाणीराहुल के समर्थन में प्रदर्शन, गिरफ्तारी

राहुल के समर्थन में प्रदर्शन, गिरफ्तारी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में आज राजस्थान एनएसयूआई ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की औऱ केंद्र सरकार व भाजपा के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। पीसीसी कार्यालय के बाहर राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी करते सौंकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय चांदपोल के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे।

एनएसयूआई के कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी तथा गौतम अडानी के मुखोटे पहनकर हाथों में कठपुतलियां लेकर राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने बताया कि देश के युवा अपने हीरो राहुल गांधी के समर्थन में सड़कों पर हैं और तथा इस प्रदर्शन के माध्यम से देश के लोगों को यह बताना चाहते हैं देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने का काम एवं तानाशाही का काम नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है। सभी संवैधानिक संस्थाओं और एजेंसियों को कठपुतली की तरह नरेंद्र मोदी गौतम अडानी के इशारे पर चला रहे हैं।

उधर, कोटा में दिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर सीआईडी सर्किल पर गिरफ्तारियां दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments