Monday, December 11, 2023
Ad Space
Homeटेक वाणीरिजेक्शन स्वीकार करते ही होने लगीं ट्रोल

रिजेक्शन स्वीकार करते ही होने लगीं ट्रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस और नवाब पटौदी खानदार की बेटी सारा अली खान फिर एक बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं। इस बार वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से रिजेक्ट किए जाने पर ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं। इससे पहले भी कई बार सारा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं।

हाल ही में सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सारा कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से रिजेक्ट कर दिया गया था। अब इस क्लिप पर सारा को नेपोटिज्म का प्रोडक्ट बताते हुए ट्रोलर्स कह रहे हैं कि वहां नेपोटिज्म नहीं चलता। सारा अली खान की ये क्लिप रेडिट पर वायरल हो रही है, जिसपर यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, वहां नेपोटिज्म नहीं चलता मेमसाब। दूसरे यूजर ने लिखा, वो ऑक्सफोर्ड से कैसे रिजेक्ट हो सकती हैं, उसके दादा वहीं से हैं, मैं हैरान हूं।

सारा अली खान ने ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल में 2019 में हुए एक प्रोग्राम में अपनी लाइफ का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया था, मुझे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से रिजेक्ट कर दिया गया था। जो मेरा सपना था और मैं इसमें प्रवेश नहीं कर पाई और मुझे लगा कि दुनिया इसे खत्म करने जा रही है। उस दिन मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या करना चाहिए।

सारा अली आगे कहती नजर आ रही हैं,  मैंने पागलों की तरह रोते हुए अपनी मां को फोन किया और कहा, मां मुझे ऑक्सफोर्ड से रिजेक्ट कर दिया गया और मुझे नहीं पता कि मुझे क्या करना है। फिर कॉमन ऐप्स आ गए और मैं कोलंबिया में आ गई। इसके बाद तीन साल मैंने न्यूयॉर्क में बिताए… वो तीन साल मेरी जिंदगी के बेहतरीन साल थे। वो ऑक्सफोर्ड नहीं गईं, लेकिन कोलंबिया में वो ज्यादा खुश थीं।

सारा अली खान ने कोलंबिया विश्वविद्यालय से इतिहास और राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन करने के बाद भारत लौटी थीं। इसके बाद उन्होंने 2018 में रोमांटिक ड्रामा केदारनाथ के साथ बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments