राजस्थान सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर 1991 बैच के 3 अधिकारियों को महानिदेशक पद पर पदोन्नत किया है। आईपीएस डी सी जैन, ए. पोन्नूचामी और सौरभ श्रीवास्तव को पदोन्नति मिली है। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने 3 नव पदोन्नत डीजीपी को बधाई दी है।
उल्लेनीय है कि ये तीनों अधिकारी इसी साल रिटायर होने वाले हैं। सौरभ श्रीवास्तव तो इसी 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त्त हो जाएंगे। वो महज चार दिन के लिए डीजी बनाए गए हैं। बाकी दो अधिकारी भी इसी साल मई और सितम्बर में रिटायर हो रहे हैं।

