राजस्थान की पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने चाँदपोल हनुमान जी के मंदिर में रविवार को अल सुबह आस्था के 80 न्याय दीप जलाये और हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने हनुमान जी से प्रार्थना की कि 13 मई 2008 को आपके ही मंदिर के साथ-साथ कई स्थानों पर सीरियल ब्लास्ट कर 80 बेक़सूर लोगों की निर्मम हत्या करने वाले आतंकियों को फाँसी की सजा मिले।
पूजा के बाद पूर्व सीएम पीड़ित परिवारों से मिली और उन्हें भरोसा दिलाया कि बालाजी उनको न्याय दिलवाएँगे।
पीड़ित परिवारों के सदस्य बोले- वसुन्धरा जी आपकी भाजपा सरकार ने तो उन आतंकियों को पकड़ कर जेल में डाला और निचली अदालत से उन्हें फाँसी की सजा हुई। आपकी इस कार्यवाही की तारीफ़ भरतपुर दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी की। वहीं, अशोक गहलोत की सरकार ने पूरे देश में दहशत फैलाने वाले इस ख़ौफ़नाक प्रकरण की जान बूझ कर ढंग से पैरवी नहीं करवाई। क्योंकि उन्हें पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की नहीं, वोटों की चिंता है। इस कारण सभी आतंकी बरी हो गये।
उनकी इस पीड़ा को सुन वसुन्धरा राजे ने कहा कि उन्होंने यहाँ आस्था के 80 न्याय दीप इसीलिए जलायें हैं। इस विश्वास के साथ कि संकट मोचक बालाजी आप सब पीड़ितों को न्याय दिलवाएँगे और 80 लोगों की मौत के जिम्मेदार आतंकियों को फाँसी करवाएँगे।

