Monday, December 11, 2023
Ad Space
Homeन्यूजविवादित पोस्टर से भाजपा में हलचल

विवादित पोस्टर से भाजपा में हलचल

भारतीय जनता पार्टी आज अपना स्थापना दिवस मना रही है। इस ख़ास दिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरों का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अनजान व्यक्ति और अनजान जगह से जारी हुए इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा राजस्थान से जुड़े भाजपा नेताओं के चेहरे नज़र आ रहे हैं। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को केन्द्र में दर्शाया गया है। पोस्टर को लेकर भाजपा में हलचल मच गई है। पार्टी नेता इससे पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।  

वायरल हो रही भाजपा नेताओं की तस्वीर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का चेहरा भी शामिल नज़र आ रहा है। संवैधानिक पद की शख्सियत की तस्वीर पार्टी के अन्य नेताओं के साथ दिखना ही चर्चा का विषय बना हुआ है। कांग्रेस के नेताओं ने तो इस तस्वीर पर आपत्ति उठाना भी शुरू कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस सचिव जसवंत गुर्जर ने इस वायरल तस्वीर पर सवाल खड़े करते हुए भाजपा को निशाने पर लिया है। उन्होंने भाजपा से यह स्पष्ट करने को कहा है कि क्या देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अभी भी भाजपा के कार्यकर्ता हैं? गुर्जर ने अपना ट्वीट उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को भी टैग किया है।

यह ‘विवादित’ पोस्टर आखिर कहां से जारी हुआ है ये साफ़ नहीं है, लेकिन इसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को ‘सेंटर ऑफ़ अट्रेक्शन’ दर्शाने की कोशिश की गई है। कुल दस नेताओं के पोस्टर में राजे की तस्वीर बीच में, जबकि उनके इर्द-गिर्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर दिख रही है। पोस्टर में लिखी पंक्ति भी सभी का ध्यान खींच रही है, जिसमें लिखा है ‘वसुंधरा राजे के लिए मोदी और शाह की जोड़ी बना रही है सीएम पद के लिए रास्ता’।

पोस्टर में मोदी, शाह, वसुंधरा और धनकड़ के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया के चेहरे भी दिखाई दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments