Monday, December 11, 2023
Ad Space
Homeन्यूजसर्दी से राहत

सर्दी से राहत

राजस्थान में पांच दिन पहले हुए मावठ के बाद पड़ी तेज सर्दी से लोगों को आज थोड़ी राहत मिली। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर के अलावा जयपुर, अजमेर में समेत अन्य शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके साथ दिन में अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच हो गया है। मौसम केन्द्र जयपुर ने राजस्थान में अगले 5 दिन तक मौसम साफ रहने, तेज धूप निकले की संभावना जताई है।

जयपुर में बीती रात का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके साथ ही उत्तरी हवाएं थमने से शीतलहर का असर भी खत्म हो गया। मौसम में हुए इस बदलाव से लोगों को तेज सर्दी से राहत मिली।

जयपुर की तरह जोधपुर, बाड़मेर, अजमेर में भी आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। लेकिन चूरू, फतेहपुर, करौली में अब भी तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे है, जिससे यहां अब भी सर्दी का असर तेज है। चूरू में आज न्यूनतम तापमान 4.1, करौली में 4.5 और फतेहपुर में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इधर कोटा के पास बारां जिले में आज तापमान 5.5 पर दर्ज हुआ।

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी  से राहत नहीं मिली। यहां एक बार फिर न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। हालांकि यहां मौसम साफ रहने के कारण सुबह से तेज धूप निकलने के बाद लोगों को ठिठुरन से राहत मिली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments