Monday, December 11, 2023
Breaking News
Ad Space
Homeन्यूजसिलेंडर हादसाः मृतक बढे, मुआवजा बढाने-नौकरी की मांग

सिलेंडर हादसाः मृतक बढे, मुआवजा बढाने-नौकरी की मांग

जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट कांड में मरने वालों की संख्या 11 बच्चों सहित 28 हो गई है। बुधवार देर रात गोविंद सिंह (25) और गुरुवार सुबह अनची कंवर (40) ने दम तोड़ दिया। 24 लोग अभी जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इसमें से कई का इलाज आईसीयू में चल रहा है। इसबीच, हादसा पीड़ितों के समाज और परिवार वालों ने हॉस्पिटल के मॉर्च्युरी के सामने गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से धरना शुरू कर दिया। वे घायलों को 25 लाख, मृतकों के परिजनों को 50 लाख और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं।

8 दिसंबर को जोधपुर के शेरगढ़ में एक साथ कई गैस सिलेंडरों में आग लग गई थी। हादसा शेरगढ़ के पास भूंगरा गांव में दोपहर सवा तीन बजे हुआ था। यहां तख्त सिंह के घर में शादी समारोह था। घर से बारात रवाना होने वाली थी, तभी अचानक सिलेंडर फट गए। दूल्हे, उसके माता-पिता समेत 60 से ज्यादा लोग झुलस गए थे। आनन-फानन में सबको हॉस्पिटल पहुंचाया गया। बड़ी संख्या में लोग 50 प्रतिशत से ज्यादा झुलसे थे। इसमें कई बच्चे भी शामिल थे। गुरुवार तक 28 मौतें हो चुकी हैं। एक-एक कर हो रही मौतों ने परिवार वालों को झकझोर कर रख दिया है। इससे अब सरकार के खिलाफ गुस्सा फूटा है।

परिवार वाले और समाज के लोगों के धरने में शेरगढ़ विधायक मीना कंवर, विधायक पुखराज गर्ग समेत समाज के कई लोग जुटे हैं। विधायक मीना कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पीड़ितों के लिए स्पेशल पैकेज व अधिकतम मदद की मांग पत्र लिखकर की है। धरना स्थल पर लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पर लिखा है- भूंगरा गैस दुखद घटना – अब नहीं उठाएंगे शव। मॉर्च्युरी के आगे धरना शुरू। सभी मृतक परिवारों को एक नौकरी व उचित मुआवजा दो। सरकार सुण ले दुखड़ो, कालजे रा टुकड़ा गिया..साहब म्हारा घर खाली हो गिया, रोने वाले भी नहीं बचे।

धरने में पहुंचे ओम बन्ना टाइगर फोर्स के माधु सिंह ने कहा कि मारवाड़ के 36 कौम के लोग यहां धरने में पहुंचे हैं। हमारी मांगों पर जब तक लिखित में आश्वासन नहीं दिया जाएगा, तब तक शव मॉर्च्युरी के अंदर ही रहेंगी। उन्होंने कहा, बहुत शर्म की बात है कि यह सबसे बड़ी और दुखद घटना हुई और लाख डेढ़ लाख के मुआवजे की बातें हो रही हैं। इतने की तो यहां पांच दिन में हॉस्पिटल आने वाले चाय पी गए। उन्होंने अपील की कि समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में एमजीएच मॉर्च्युरी पहुंचें।

पीड़ितों को अभी तक राजस्थान सरकार की ओर से 5 लाख रुपए चिरंजीवी बीमा योजना के तहत एवं 2 लाख रुपए सीएम रिलीफ फंड से मृतक के आश्रितों को देने की घोषणा की गई है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस हादसे को लेकर महात्मा गांधी अस्पताल का दौरा कर मरीज के परिजनों को केंद्र सरकार से भी विशेष राहत पैकेज दिलाने का सिर्फ आश्वासन दिया है। अभी तक केंद्र की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments