दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से राहत के लिए कृत्रिम बारिश कराने की योजना है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक बैठक के बाद कहा कि राजधानी दिल्ली में 20 और 21 नवंबर को कृत्रिम बारिश करवाई जा सकती है। केजरीवाल सरकार पहली बार ऐसी बारिश करवाने की योजना बना रही है। राय ने कहा, अगर 20-21 नवंबर को आसमान में बादल रहे और सभी मंजूरियां प्राप्त हो गईं तो बारिश करवाई जाएगी। आईआईटी कानपुर ने दिल्ली सरकार को पूरा प्लान सौंपा है। शुक्रवार को दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट को इसकी जानकारी देगी।