देश के टॉप-10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में आज सबसे ऊपर राजस्थान का भिवाड़ी सबसे ऊपर है, जहां एक्यूआई लेवल 463 के स्तर यानी गंभीर श्रेणी में है। दूसरे नंबर पर यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 450 है। तीसरे नंबर पर दिल्ली में 422, चौथे नंबर पर हरियाणा के कैथल में 421, पांचवे पर सोनीपत में 415, छठे पर फरीदाबाद, सातवें पर फतहेबाद में 415, आठवें पर जिंद में 410, नौवें नंबर पर गुरुग्राम में 396 एक्यूआई दर्ज किया गया। जबकि दसवें पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक्यूआई लेवल 394 दर्ज किया गया है।