पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि लोकपाल ने उनकी शिकायत के आधार पर सांसद मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। संसदीय आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा था कि व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी ने टीएमसी सांसद महुआ-मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महुआ ने आरोपों को खारिज करते हुए इसे भाजपा की साजिश करार दिया था। उनका कहना था कि भाजपा का लक्ष्य उन्हें अडानी पर चुप कराने के लिए लोकसभा से निष्कासित करना है।