राजस्थान के हीरालाल सामरिया देश के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त बन गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज सामरिया को राष्ट्रपति भवन में मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सामरिया का जन्म राजस्थान के भरतपुर जिले के छोटे से गांव पहाड़ी में हुआ। वह 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। बता दें कि वाईके सिन्हा का कार्यकाल 3 अक्टूबर को पूरा होने के बाद से मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली था। अब देश को पहला दलित मुख्य सूचना आयुक्त मिल गया है।