केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर लंदन में विस्तारा की फ्लाइट में जैसे ही चढ़े, वहां केबिन के फर्श पर पड़ी पानी की बोतलें, बिस्कुट का आधा टुकड़ा और कुछ खाया हुआ खाना देखकर वह निराश हो गए। उन्होंने इसे अपने सेल फोन के कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी। राजीव चंद्रशेखर ने X पर लिखा, कल रात लंदन से दिल्ली के लिए एयर विस्तारा से उड़ान भरने का फैसला किया। अच्छा नया, साफ-सुथरा 787 विमान। बहुत ही सहज उड़ान थी, लेकिन सर्विस और केबिन की हालत से मैं दुखी हूं।