राजस्थान में नेताओं, अफसरों और कारोबारियों के धड़ाधड़ छापे मार रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी पर ही आज रेड पड़ गई। ईडी के एक अधिकारी को उसके सहयोगी के साथ राजस्थान की एसीबी ने पकड़ा है। अधिकारी मणिपुर में एक चिट फंड कंपनी के केस में सैटलमेंट करने और अन्य सुविधा देने के नाम पर पीड़ित से 17 लाख रुपए मांग रहा था। उसे पंद्रह लाख रुपए लेते हुए धर लिया गया। यह गिरफ्तारी अलवर में की गई। एसीबी अफसरों ने बताया कि मणिपुर में पिछले दिनों कुछ लोगों के खिलाफ चिट फंड कंपनी चलाने और ठगी का केस दर्ज हुआ था। इस केस में पीड़ित से ईडी अधिकारी नवल किशोर मीणा और उनके सहायक कर्मचारी बाबूलाल मीणा उनसे रुपए मांग रहे थे।