केंद्र सरकार ने भारतीय सेना की महिला सैनिकों को एक समान मैटरनिटी लीव की तोहफा दिया है, भले ही वो किसी रैंक पर हों। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी महिला सैन्यकर्मियों को समान रूप से मातृत्व, शिशु देखभाल और दत्तक ग्रहण अवकाश देने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। रक्षा मंत्रालय के अनुसार इस समय महिला अधिकारियों को हर बच्चे के लिए 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलता है। यह नियम अधिकतम दो बच्चों पर लागू होता है। महिला अधिकारियों को संपूर्ण सेवाकाल में 360 दिन का शिशु देखभाल अवकाश मिलता है। एक वर्ष से कम के बच्चे को गोद लेने की वैध तिथि के बाद 180 दिनों की दत्तक ग्रहण छुट्टी दी जाती है।