राजस्थान की राजधानी जयपुर में गणपति प्लाजा के निजी लॉकर लगातार पैसा उगल रहे है। आज कुछ संदिग्ध लॉकर तोड़ने पर भारी मात्रा में नकदी निकलने की सूचना है। एक आयकर कर्मी लॉकर से नकदी से भरी बोरी लेकर आता दिखाई दिया। इस लॉकर से अब तक की सबसे ज्यादा नकदी निकली है। एक अन्य लॉकर खोलने पर बोरे में भरे नोट मिले। लॉकर धारकों को दी गई अवधि पूरी होने पर वे मौके पर नहीं पहुंचे तो आयकर विभाग ने लॉकर तोड़ दिए। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गणपति प्लाजा में बने लॉकर्स में 500 करोड़ रुपए का काला धन होने का दावा किया है।