टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा संसद की एथिक्स कमेटी की पूछताछ से बाहर निकल आई हैं। बाहर निकलते ही वो काफी आगबबूला नजर आईं। महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे गंदे सवाल पूछ रहे थे। आरोप लगाया कि उनसे पूछा गया, रात में किससे बात करती हो। मोइत्रा के साथ बीएसपी सांसद दानिश अली व अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने भी संसद की आचार समिति की बैठक से वॉकआउट कर दिया। महुआ को कैश-फॉर-क्वेरी के आरोपों के संबंध में पैनल के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।