भारतीय वायुसेना में लड़ाकू विमान मिग-21 को आज अंतिम विदाई दे दी गई। अब यह भारतीय आसमान में फिर कभी दिखाई नहीं देगा। मिग-21 बाइसन विमान को आखिरी बार भारतीय आसमान में उड़ाया गया। विमान को आज राजस्थान के बाड़मेर जिले के उत्तरलाई के आसमान में देखा गया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मिग-21 स्क्वाड्रन ने लगभग छह दशकों तक देश की सेवा की है। इस विमान के पुराने पड़ने और लगातार हादसों का शिकार होने के कारण वायुसेना ने इसको बेडे़ से हटाने का फैसला लिया था। मिग-21 बाइसन की जगह अब तेजस मार्क-1 ए को शामिल किया जाएगा।