राजस्थान में टोंक जिले के निवाई शहर में शुक्रवार रात करीब 10.32 पर तेज आवाज के साथ भूंकप के झटके महसूस किए गए। झटकों के महसूस होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सहमे लोग घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर 3.2 रही तीव्रता। जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई। भूकंप के झटके राजधानी जयपुर के अलावा अलवर और झुंझुनूं में भी महसूस किए गए। इन जगहों से भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।